प्रचंड गर्मी के चलते दिल्ली में हुए दो बड़े बदलाव, पानी बर्बाद करने पर लगा इतना बड़ा जुर्माना

प्रचंड गर्मी के चलते दिल्ली में हुए दो बड़े बदलाव, पानी बर्बाद करने पर लगा इतना बड़ा जुर्माना
X

दिल्ली में दो बड़े बदलाव, पानी बर्बाद करने पर जुर्माना और मजदूरों को छुट्टी

Delhi News : दोनों ही फैसले जनता को राहत पहुँचाने के दृष्टिकोण से सराहनीय हैं

दिल्ली। देश भर में गर्मी से लोगों की हालत खराब है। राजधानी दिल्ली के निवासियों की हालत भी खराब है। ऐसे में दिल्ली सरकार और उप - राज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा दो बड़े फैसले लिए गए हैं। एक ओर दिल्ली सरकार पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ एक्शन लेगी वहीं मजदूरों के लिए तेज गर्मी को देखते हुए काम के नियमों में ढ़ील दी गई है। दोनों ही फैसले जनता को राहत पहुँचाने के दृष्टिकोण से सराहनीय हैं लेकिन इसका फायदा तभी होगा जब इसे अच्छी तरह से जमीनी स्तर पर इम्प्लीमेंट किया जाए।

बता दें कि, दिल्ली में कई जगह लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कुछ लोग पानी से गाड़ी धोकर और बगीचे में पानी बहाकर इसकी बर्बादी करते हैं। अब ऐसे लोगों पर नजर रखी जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने पर भारी आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा। यहां तक की कनेक्शन भी काटा जा सकता है।

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि, वे तुरंत दिल्ली भर में 200 टीमें तैनात करें, ताकि पाइप से कार धोने, पानी की टंकियों के ओवरफ्लो होने और निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति के उपयोग पर नकेल कसी जा सके।

आतिशी ने निर्देश दिया कि कल सुबह 8 बजे (30.05.2024) से टीमें तैनात की जाएंगी और पानी की बर्बादी करने वाले किसी भी व्यक्ति पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और निर्माण स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर किसी भी अवैध पानी के कनेक्शन को काट दिया जाएगा।

मजदूरों के लिए क्या किया गया ?

देश में पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल (L-G) वीके सक्सेना ने बड़ा फैसला लिया है। LG ने आदेश दिया है कि इस भीषण गर्मी में मजदूरों को 12 बजे से लेकर 3 बजे तक काम से छुट्टी मिलेगी। साथ ही मजदूरों को मिलने वाली इस राहत के बदले कोई भी उनकी सैलरी नहीं काट सकेगा।

Tags

Next Story