MLA Fund Increased: दिल्ली कैबिनेट में MLA फंड को लेकर बड़ा फैसला, 15 करोड़ हुआ विधायक विकास फंड

Big decision regarding MLA fund in Delhi Cabinet
X

Big decision regarding MLA fund in Delhi Cabinet

Delhi Cabinet Decision : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई।इस बैठक में दिल्ली के विधायकों को इलाके के विकास के लिए मिलने वाली विधायक विकास फंड की राशि प्रति साल 10 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपए करने का निर्णय किया गया है।

दिल्ली की सीएम आतिशी ने गुरूवार को बताया कि, आज कैबिनेट मीटिंग में एमएलए फंड को लेकर फैसला लिया गया। एमएलए फंड को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये सालाना कर दिया गया है। देश के किसी भी दूसरे राज्य में इतना एमएलए फंड नहीं है। गुजरात 1.5 करोड़ रुपये देता है, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक 2 करोड़ रुपये देता है। दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता के लिए काम करती रहेगी।

फ़रवरी में होंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव

सीएम आतिशी ने आगे कहा कि यह राशि अन्य राज्यों की तुलना में तीन गुना अधिक है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार शहर के लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रही है, चाहे वे झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे हों या बंगलों में। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं।

सड़क पर रहकर भी चला लेंगे सरकार

CM आवास सील किए जाने पर CM आतिशी ने कहा कि बंगला बीजेपी को मुबारक। हम सड़क से सरकार चला लेंगे। आतिशी ने कहा कि BJP इसलिए परेशान है, वो हमें चुनाव में तो नहीं हरा पाते हैं। उनकी सरकार नहीं बनती है। विधायक खरीदने की कोशिश करते हैं तब भी नहीं होता है। अगर बीजेपी को CM आवास पर कब्जा करके शांति मिलती है तो मिलने दो। हम बंगले के लिए राजनीति में नहीं आए हैं। अगर जरूरत पड़ी तो सड़क पर रहकर सरकार चला लेंगे।

राजस्व घाटे के BJP के आरोपों पर तंज

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि, BJP 22 राज्यों में एक राज्य बता दें कि किसी एक राज्य में हो मुनाफे में सरकार चला रहे हैं। जैसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 10 साल में चलाई है।

मंत्री सौरभ ने आगे कहा कि दिल्ली में इस बार बहुत बारिश हुई थी। सड़कें फुटपाथ और सीवर की समस्या दिखी थी। विधायक मुझसे UD मंत्री के तौर पर मिल रहे थे कि विधायक फंड बढ़ाया जाए। दोनों दलों के विधायक ने ये मांग की थी।

Tags

Next Story