अस्पताल में भर्ती कराए गए बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, पढ़िए पूरी खबर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शनिवार सुबह हाथ में तेज दर्द की शिकायत के बाद पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पटना के मेदांता अस्पताल के ऑर्थोपेडिक विभाग की टीम नीतीश कुमार की देखभाल कर रही है।
खबरों के अनुसार, मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों से परामर्श के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार अब घर लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि जरूरी जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें दर्द से राहत के लिए कुछ दवा दी है।
Bihar: CM Nitish Kumar visits Medanta Hospital in Patna for treatment after experiencing pain in his hand in the morning. He is undergoing treatment in the orthopedic department pic.twitter.com/NOcThgad6N
— IANS (@ians_india) June 15, 2024
नीतीश कुमार करीब 1 घंटे तक अस्पताल में रहे। दर्द का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
इससे पहले 14 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीमार हो गए थे। उस समय सीएम आवास पर डॉक्टरों की एक टीम ने उनका इलाज किया था। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक पत्र जारी किया था। इसमें साफ तौर पर कहा गया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीमार हो गए हैं, इसलिए 14 मई को होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।