Bijnor Mla: 'वोट नहीं तो काम भी नहीं' बिजनौर विधायक का विवादित बयान वायरल

Bijnor Mla: वोट नहीं तो काम भी नहीं बिजनौर विधायक का विवादित बयान वायरल
X
VOTE NAHI TO KAM NAHI: ओम कुमार यही नहीं रूके उन्होंने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि कोई आपकी बात नहीं सुनता तो सीधा मुझे बताएं, मैं उस अधिकारी को इस जिले में रहने नहीं दूंगा।

Bijnor Mla: बिजनौर। उत्तर प्रदेश की बिजनौर जिले की नहटोर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ओम कुमार ने अपने कार्यकर्ता सम्मेलन में कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। ओम कुमार ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद विपक्षी दल के नेता उन्हें रडार में ले रहे हैं।

बता दें कि ओम कुमार को बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में नगीना लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। मगर उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और वे चुनाव में हार गए उन्हें चंद्रशेखर ने चुनाव में शिकस्त दी थी। इसी के बाद वे अपने कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे जिसके बाद उन्होंने कहा कि ‘कोई भी अधिकारी जो आपका सम्मान नहीं करता, आपकी बात नहीं सुनता है, आप मेरे पास आइये। आप मुझे बताइये। मैं आपके साथ चलूंगा। मगर बिना वोट के कोई काम नहीं होगा।

ओम कुमार यही नहीं रूके उन्होंने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि कोई आपकी बात नहीं सुनता तो सीधा मुझे बताएं, मैं उस अधिकारी को इस जिले में रहने नहीं दूंगा।’ विधायक हल्दोर मंडल की बैठक के दौरान अपने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

इसके साथ ही उन्होंने आगे बोलते हुए भी नगीना की जनता के खिलाफ़ बयान दे दिया, कहा कि अब वो बात नहीं रहेगी।अब जो वोट देगा, काम उसी का करूंगा।’ वोट नहीं तो काम भी नहीं. किसी का नाम लेने की जरूरत नहीं. सिर्फ एक मजहब ने वोट नहीं दिया। हम अंत तक लड़ने वाले लोगों में से है। यहां अब किसी प्रकार की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। पहले जिन्हें ये सब करने का मौका भी मिलता था अब उन्हें वो भी नहीं मिलेगा।

Tags

Next Story