Bijnor Mla: 'वोट नहीं तो काम भी नहीं' बिजनौर विधायक का विवादित बयान वायरल
Bijnor Mla: बिजनौर। उत्तर प्रदेश की बिजनौर जिले की नहटोर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ओम कुमार ने अपने कार्यकर्ता सम्मेलन में कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। ओम कुमार ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद विपक्षी दल के नेता उन्हें रडार में ले रहे हैं।
ये ओम कुमार BJP विधायक है बिजनौर यू.पी से
— Abhishek Shakya (@abhishek03S) July 9, 2024
इनका कहना है कि " अब जो वोट देगा काम भी उसका ही करूंगा , वोट नही तो काम भी नही"
आपकी इस पर क्या राह है... pic.twitter.com/0s7y9ZM1b1
बता दें कि ओम कुमार को बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में नगीना लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। मगर उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और वे चुनाव में हार गए उन्हें चंद्रशेखर ने चुनाव में शिकस्त दी थी। इसी के बाद वे अपने कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे जिसके बाद उन्होंने कहा कि ‘कोई भी अधिकारी जो आपका सम्मान नहीं करता, आपकी बात नहीं सुनता है, आप मेरे पास आइये। आप मुझे बताइये। मैं आपके साथ चलूंगा। मगर बिना वोट के कोई काम नहीं होगा।
ओम कुमार यही नहीं रूके उन्होंने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि कोई आपकी बात नहीं सुनता तो सीधा मुझे बताएं, मैं उस अधिकारी को इस जिले में रहने नहीं दूंगा।’ विधायक हल्दोर मंडल की बैठक के दौरान अपने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
ये ओम कुमार BJP विधायक है बिजनौर यू.पी से
— Abhishek Shakya (@abhishek03S) July 9, 2024
इनका कहना है कि " अब जो वोट देगा काम भी उसका ही करूंगा , वोट नही तो काम भी नही"
आपकी इस पर क्या राह है... pic.twitter.com/0s7y9ZM1b1
इसके साथ ही उन्होंने आगे बोलते हुए भी नगीना की जनता के खिलाफ़ बयान दे दिया, कहा कि अब वो बात नहीं रहेगी।अब जो वोट देगा, काम उसी का करूंगा।’ वोट नहीं तो काम भी नहीं. किसी का नाम लेने की जरूरत नहीं. सिर्फ एक मजहब ने वोट नहीं दिया। हम अंत तक लड़ने वाले लोगों में से है। यहां अब किसी प्रकार की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। पहले जिन्हें ये सब करने का मौका भी मिलता था अब उन्हें वो भी नहीं मिलेगा।