भाजपा ने 13 निगमों के लिए घोषित किए मेयर कैंडिडेट, ग्वालियर-रतलाम पर बात अटकी

भाजपा ने 13 निगमों के लिए घोषित किए मेयर कैंडिडेट, ग्वालियर-रतलाम पर बात अटकी
X

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने चार दिनों तक चले मंथन के बाद 16 नगर निगमों में से 13 के लिए महापौर पद के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है।भोपाल से मालती राय उम्मीदवार होंगी। रीवा से प्रमोद व्यास, कटनी से ज्योति दीक्षित, बुरहानपुर से मालती पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। ग्वालियर, रतलाम में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। जबकि रात होते होते इंदौर से पुष्यमित्र भार्गव का टिकट फाइनल हुआ।


जारी सूची के अनुसार, भाजपा ने भोपाल से मालती राय को महापौर पद का उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि मुरैना से मीना जाटव, सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रबोध व्यास, सतना से योगेश ताम्रकर और सिंगरौली से चंद्रप्रताप विश्वकर्मा को उम्मीदवार बनाया है।

ग्वालियर के लिए माथापच्ची जारी

इसी प्रकार जबलपुर से जितेन्द्र जामदार, कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे, खंडवा से अमृता यादव, बुरहानपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन से मुकेश टटवाल और देवास से गीता अग्रवाल को महापौर पद के लिए भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है। शेष तीन नगर निगमों ग्वालियर, रतलाम और इंदौर के नाम अभी फायनल नहीं हो पाए हैं। इनके लिए पार्टी पदाधिकारियों में माथापच्ची का दौर जारी है।

नामांकन प्रक्रिया शुरू -

बता दें की निकाय चुनावों के लिए नामांकन कार्य 11 जून से शुरू हो चूका है। जोकि 18 जून दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून दोपहर 3 बजे तक है। इसी दिन अभ्यार्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा।

Tags

Next Story