ससंद में आज भी मचा हंगामा, राहुल गांधी से माफी की मांग पर अड़ी भाजपा, कांग्रेस लगा रही आरोप
नईदिल्ली।लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को भी हंगामे की भेंट चढ़ गई। दोनों सदनों में आवश्यक विधायी कार्यों के बाद कार्यवाही को सोमवार तक के लिये स्थगित कर दिया गया।
लोकसभा में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी उपस्थित रहे। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि उन्हें अपना पक्ष रखने का सदन में मौका दिया जाए। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को पहले सदन को व्यवस्थित स्थिति में लाने की बात दोहराई। लेकिन, इसके बाद भी हंगामे चलता रहा, जिसके बाद कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।वहीं राज्यसभा में विपक्षी नेताओं की ओर से सभापति को अडानी और हिंडनबर्ग मामले में स्थगन के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। सभापति जगदीप धनखड़ ने इन सभी नोटिस को खारिज करते हुए कार्यवाही बढ़ाने की बात कही, जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया और कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्र विरोधी कह रही है। खड़गे ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी कभी राष्ट्र विरोधी हो ही नहीं सकते हैं।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने कहा कि भाजपा अडानी, महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर घिरी हुई है। इन मुद्दों पर सरकार सदन में चर्चा से बचना चाहती है। इसलिए तरह-तरह के निराधार आरोप लगाकर बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटका रही है।
उल्लेखनीय है कि संसद के दोनों सदनों में सोमवार से बजट सत्र के दूसरे भाग के आरंभ होने के बाद से कार्यवाही निरंतर बाधित रही है। सत्ता पक्ष जहां राहुल गांधी से उनके लंदन में दिए बयानों पर माफी चाह रहा है, तो दूसरी ओर विपक्ष की मांग है कि अडानी मुद्दे पर जेपीसी का गठन हो।