MUDA Scam Row: MUDA स्कैम के चलते कर्नाटक सीएम की कुर्सी खतरे में, बीजेपी 26 सितंबर को करेगी प्रदर्शन

MUDA स्कैम के चलते कर्नाटक सीएम की कुर्सी खतरे में, बीजेपी 26 सितंबर को करेगी प्रदर्शन
X

MUDA Scam : बेंगलुरु। MUDA घोटाले के चलते कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) की कुर्सी अब खतरे में आ गई है। कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा MUDA मामले में सीएम के खिलाफ राज्यपाल की मंजूरी बरकरार रखने के बाद बीजेपी सीएम सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग कर रही है। इसको लेकर 26 सितंबर को बीजेपी ने प्रदर्शन करने की बात कही है।

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, "मैं विशेष अदालत के आदेश का स्वागत करता हूं। साथ ही, चूंकि जांच शक्तिशाली सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ है, इसलिए मैं सीएम से मांग करता हूं कि वे जांच सीबीआई को सौंप दें और तुरंत अपना इस्तीफा दें। कल, बीजेपी और जेडी(एस) विरोध प्रदर्शन करेंगे।"

बीजेपी की मांग पर बोले डिप्टी सीएम

बीजेपी की मांग पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर पलटवार किया है। उन्होंने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने उन नेताओं के इस्तीफे की मांग क्यों नहीं कर रही है जिनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किए गए हैं।

Tags

Next Story