भाजपा ने दिल्ली महापौर पद के लिए रेखा गुप्ता को बनाया प्रत्याशी, 6 जनवरी को होगा चुनाव

भाजपा ने दिल्ली महापौर पद के लिए रेखा गुप्ता को बनाया प्रत्याशी, 6 जनवरी को होगा चुनाव
X

नईदिल्ली। एमसीडी में छह जनवरी को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया हैं। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरे जाने के बाद अब भाजपा ने भी मेयर और डिप्टी मेयर के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने मेयर पद के लिए पीतमपुरा वार्ड से पार्षद रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगाई है। जबकि राम नगर वार्ड से भाजपा के पार्षद कमल बागड़ी डिप्टी मेयर के लिए नामांकन भरेंगे।

इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी के लिए अनुभवी पार्षद और पूर्व मेयर कमलजीत सहरावत और हाल ही में भाजपा में वापसी करने वाले मुंडका से निर्दलीय पार्षद गजेंद्र दराल और पार्षद पंकज लूथरा का नाम शामिल है। एमसीडी चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को सामने आए थे। उसमें 134 सीटों पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी। भाजपा को 104 सीटों पर जीत मिली थी। निर्दलीय पार्षद के तौर पर जीतने वाले गजेंद्र दराल के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद भाजपा के सदस्यों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है। हालांकि भाजपा अभी भी बहुमत से काफी दूर है।

एमसीडी में होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में कुल 274 लोग अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 250 निर्वाचित पार्षदों के साथ विधानसभा स्पीकर द्वारा नॉमिनेट किए गए 14, दिल्ली के विधायक, सात लोकसभा सांसद और तीन राज्यसभा सांसद अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ऐसे में जो समीकरण निकलकर सामने आ रहा है उसमें आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। आप का मेयर और डिप्टी मेयर पद पर जीतना लगभग तय माना जा रहा है।

Tags

Next Story