भाजपा-शिवसेना का रिश्ता आमिर-किरण जैसा, पूर्व सहयोगी, दुश्मन नहीं : संजय राउत
मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के भविष्य में दोबाराएक साथ आने की अटकलों ने देवेंद्र फडणवीस के बयान से जोर पकड़ लिया है। फडणवीस के बयान पर शिबसेना प्रवक्ता संजय राउत की टिप्पणी ने और हवा दे दी है।
राउत ने एक बयान में कहा की "हम भारत-पाकिस्तान नहीं हैं। आमिर खान और किरण राव को देखिए, यह उनके जैसा है। हमारे राजनीतिक रास्ते अलग हैं लेकिन दोस्ती बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा की भाजपा और शिवसेना का रिश्ता आमिर-किरन राव जैसा है, जो दो पूर्व सहयोगी है, दुश्मन नहीं।
इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा था, "राजनीति में कोई अगर और लेकिन नहीं है। शिवसेना से कुछ मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं है। " उन्होंने कहा की राजनीति में मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिए जाते हैं।वे भाजपा के शिवसेना के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।यह पूछे जाने पर कि क्या दो पूर्व सहयोगियों के फिर से एक साथ आने की संभावना है, फडणवीस ने कहा कि स्थिति के आधार पर "उचित निर्णय" लिया जाएगा।