दंगों की आग में जल रहा है बिहार, सासाराम में आज फिर हुआ धमाका, नालंदा में कर्फ्यू

दंगों की आग में जल रहा है बिहार, सासाराम में आज फिर हुआ धमाका, नालंदा में कर्फ्यू
X

पटना। रामनवमी के दिन से बिहार में शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। सासाराम में आज फिर बम धमाका हुआ।जिससे इलाके में दहशत बाद गई है। वहीँ नालंदा में भी बवाल के बाद कल यानी 4 अप्रैल तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है। रोहतास में भी तनाव को देखते हुए 4 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। राज्य के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, मोची टोला इलाके के छेदीलाल गली में एक मकान के ऊपरी हिस्से पर सुबह 4 बजे बम फेंका गया। हालांकि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बम फेंकने की इस नई घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया। लोग घरों में कैद है। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है. वहीं, घटना की सूचना पर तत्काल बम निरोधक दस्ता मौते पर मौके पर पहुंच गया है। अब तक पुलिस ने दोनों जगहों से अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.


Tags

Next Story