Bomb Threat: Air India की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर 'आपातकाल'

Air India की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर आपातकाल
X

Bomb Threat : पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई से आने वाली एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद गुरुवार को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया है। एयर इंडिया की मुंबई-तिरुवनंतपुरम फ्लाइट 657 को फिलहाल आइसोलेशन बे में रखा गया है और यात्रियों को निकाला जा रहा है।

विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट ने बॉम्ब थ्रेट की जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि, विमान में 135 यात्री सवार थे और धमकी किसने दी और अन्य सभी जानकारी मिलनी बाकी है।

एयर इंडिया प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि, '22 अगस्त को मुंबई से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरने के दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट AI657 में एक विशेष सुरक्षा अलर्ट पाया गया। फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम में सुरक्षित रूप से उतारा गया है और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अनिवार्य जांच के लिए उसे एक दूरस्थ स्थान पर पार्क किया गया है।'

Tags

Next Story