INSACOG की सलाह : 40 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज जरूरी
X
By - Anonymous |3 Dec 2021 3:25 PM IST
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की दस्तक के साथ तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। इसके साथ ही वैक्सीन के बूस्टर डोज लगाने की चर्चा ने भी जोर पकड़ लिया है। भारतीय SARS-CoV-2 जेनेटिक्स कंसोर्टियम या INSACOG ने 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर खुराक लेने की सिफारिश की है।
भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स सीक्वेंसिंग कंसोर्टियम (INSACOG) के साप्ताहिक बुलेटिन में ये बात कही गई है। बता दें की INSACOG कोरोना में बदलावों की निगरानी करने वाली लैब है। इसे केंद्र सरकार ने स्थापित किया है। इस लैब द्वारा जारी साप्ताहिक बुलेटिन में कहा गया है की सभी शेष गैर-जोखिम वाले लोगों का टीकाकरण और 40 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर खुराक देने पर विचार किया जा सकता है।'
Next Story