ICMR की सलाह, को-वैक्सीन की बूस्टर डोज अवशय लगवाएं, डेल्टा और ओमिक्रोन वेरियंट पर प्रभावी
X
By - स्वदेश डेस्क |15 Jun 2022 11:48 AM IST
नईदिल्ली। को-वैक्सीन की बूस्टर डोज डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों पर असरदार है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर ) की शोध में पाया गया है कि कोरोना के लाइव वायरस पर को-वैक्सीन की बूस्टर डोज असरदार साबित हुई है। इसने डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट को खत्म करने वाली एंटीबॉडी डेवलप की है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहली के अध्ययन में भी बूस्टर डोज असरदार साबित हुई है। डेटा बताता है कि लगातार बदलती महामारी में को-वैक्सीन एक कारगर ऑप्शन है। स्टडी के दौरान लोगों को कोरोना की दोनों डोज दिए जाने के 6 महीने बाद बूस्टर डोज दी गई थी।
Next Story