भारत-पाकिस्तान सीमा पर BSF ने 5 घुसपैठियों को मार गिराया

भारत-पाकिस्तान सीमा पर BSF ने 5 घुसपैठियों को मार गिराया
X

तरनतारन। पंजाब के तरनतारन जिले में बीएसएफ ने शनिवार को पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे पांच घुसपैठियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से भिखीविंड सब-डिविजन के दल गांव के पास ये घुसपैठ की कोशिश हो रही थी।

खबर है कि बीएसएफ की 103 बटालियन ने पंजाब के तरनतारन में अंतर्राष्ट्रीय सीमा का कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी। इसके बाद जवानों ने घुसपैठियों को रुकने के लिए कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की जिसमें 5 घुसपैठियों को मार गिराया।

बीएसएफ ने पांच मृतकों में से एक शव के पास एक एके-सीरीज़ की राइफल भी बरामद की है। एक बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 4:45 बजे के आसपास हुई। इस बाद पूरे इलाके में गहन तलाशी अभियान चल रहा है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के करीब खेत से बरामद कर लिए गए हैं।

Tags

Next Story