बजट सत्र हो सकता है कोरोना से प्रभावित, नायडू और बिरला ने महासचिवों से मांगी राय
X
By - स्वदेश डेस्क |10 Jan 2022 7:43 PM IST
नईदिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोरोना के तीसरे वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सोमवार को दोनों सदनों के महासचिवों को इस महामारी से बचाव के लिए उठाये जाने वाले कदमों की समीक्षा करने का निर्देश दिया।
सूत्रों ने बताया कि नायडू और बिरला ने दोनों सदनों के महासचिवों को आगामी बजट सत्र के मद्देनजर कोरोनोवायरस के प्रसार के मौजूदा परिदृश्य की विस्तार से जांच करने और आगामी बजट सत्र के सुरक्षित संचालन के लिए प्रभावी उपाय सुझाने का निर्देश दिया।उन्होंने दोनों सदनों के महासचिवों को निर्देश दिया कि वे संक्रमण के प्रसार के मौजूदा हालात के मद्देनजर पिछले शीतकालीन सत्र के दौरान अपनाए गए कोविड-19 प्रोटोकॉल की पर्याप्तता की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
Next Story