Budhwar Vrat: बुधवार का व्रत रखने से प्रसन्न होते हैं भगवान गणेश, यहां देखें पूजा विधि
Budhwar Vrat: हिंदू धर्म में शुभ काम करने से पहले गणेश भगवान को घर बुलाया जाता है। इनकी पूजा के बाद ही किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत होती है। हिंदू धर्म में भगवान श्रीगणेश प्रथम पूज्य देव माने जाते हैं। वैसे तो हर रोज गणेश जी की पूजा करनी चाहिए ताकि जातक के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे। लेकिन बुधवार का दिन इनको प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि बुधवार के दिन व्रत रखकर पूजा करने से गणपति बप्पा की कृपा भक्तों पर सदैव बनी रहती है। तो चलिए बताते हैं कि गणेश भगवान की पूजा करने की सही विधि क्या है और इन्हें किस तरह प्रसन्न कर सकते हैं...
पूजा करने की सही विधि, जानें
* अगर आप बुधवार को व्रत रख रहे हैं तो आपको इसे लगातार 7 बुधवार तक करना चाहिए।
* पौराणिक कथाओं के मुताबिक, बुधवार के व्रत की शुरुआत महीने के शुक्ल पक्ष से करनी चाहिए जो बेहद शुभ होता है।
* बुधवार को सुबह स्नान कर साफ-सथरा कपड़ा धारण करना चाहिए।
* इसके बाद तांबे के बर्तन में भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें और गणपति बप्पा का ध्यान कर बुधवार के व्रत का संकल्प लें।
* पूजा करते समय इस बात का खास ध्यान रखे कि आपका मुख पूर्व दिशा की ओर हो। ये शुभ माना जाता है।
* इसके बाद आसन पर बैठकर भगवान गणेश जी की फूल, धूप, दीप, कपूर, चंदन से पूजा-अर्चना करें।
* अपने पूजा में दूर्वा (दूब घास) का प्रयोग जरूर करें क्योंकि भगवान गणेश इससे काफी प्रसन्न होते हैं।
* इसके बाद गणेश जी को मोदक और लड्डूओं का भोग अवश्य लगाएं क्योंकि इन्हें बहुत ही प्रिय है।
* इसके बाद गणेश भगवान के सामने बैठकर 108 बार 'ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें।
* पूजा समापन के बाद प्रसाद ज्यादा से ज्यादा लोगों में बांटकर आप खुद भी ग्रहण करें।
गणेशजी को प्रसन्न करने के अचूक उपाय
ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा में दूर्वा की 5, 11 या 21 गांठे चढ़ाना शुभ होता है। ऐसे में बुधवार को दूर्वा गणपति बप्पा के चरणों में अर्पित करें। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस उपाय को करने से भक्तों के जीवन में आ रही परेशानियां खत्म हो जाती है।
इसके अलावा बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करने के साथ उनकी चालीसा की भी पाठ करें। ऐसा करने से जातक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इस दिन दान पुण्य से भी गणेश भगवान प्रसन्न होते हैं। जातकों को बुधवार को गरीबों में हरी मूंग की दाल, अमरूद और तांबे की वस्तु को दान करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान गणेश आप पर कृपा बनाए रखते हैं।