जबलपुर: बुलेट सवार युवकों का ई - रिक्शा चालक से विवाद, पत्नी के सामने सरेआम की हत्या
मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी जबलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बुलेट सवार दो युवकों ने ई रिक्शा चालक की उसकी पत्नी और बच्चे के सामने ही चाकू घोंपकर हत्या कर दी। युवक की पत्नी आरोपियों से मन्नतें करती रही लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ। गोहलपुर थाने में पूरा मामला दर्ज हुआ है, पुलिस आरोपियों की शिनाख्त में लग गई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूरी घटना बीती रात करीब 12 बजे की है। मकबूल अहमद अंसारी उर्फ टिंगू अपनी पत्नी का ईलाज करवाकर अस्पताल से वापस लौट रहा था। टिंगू ई-रिक्शा चलाता है। ई - रिक्शा से ही वह अस्पताल से लौट रहा था, तभी गोहलपुर पानी टंकी के पास बुलेट से उसकी टक्कर हो गई। बाइक सवार दोनों युवक तुरंत उतरे और टिंगू से गाली गलौज करने लगे।
पुलिस से शिकायत करने पर बिगड़ी बात
टिंगू और उसकी पत्नी बुलेट सवार युवकों को समझाने की कोशिश करने लगे। बात बढ़ती देख टिंगू ने कहा नुकसान दोनों का हुआ है चलकर पुलिस में शिकायत कर देते हैं। इतना सुनते ही बाइक सवार युवकों ने चाकू निकालकर हमला करना शुरू कर दिया और कहा कि "अब पुलिस से जाकर बताना कि तुझे चाकू मारकर जान ले ली है।"
पत्नी को भी दिया धक्का
मृतक की पत्नी ने बताया कि "आरोपी बुलेट में थे उनको मैं नहीं पहचानती टक्कर होने के बाद मेरे पति ने उन्हें खूब समझाया लेकिन वो चाकू निकालकर हमला करने लगे। तब मैंने खूब मिन्नतें भी की लेकिन वो नहीं माने। पति के जमीन में गिरते ही मुझे धक्का देकर चाकू दिखाते हुए दोनों आरोपी फरार हो गए।" पत्नी ने आसपास के लोगों को बुलाकर टिंकू को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
शहर के बीचो-बीच हत्या होने के बाद हड़कंप मच गया। गोहलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लोगों से पूछताछ की। गोहलपुर थाने में एसआई किशोर बागरी ने बताया कि "वारदात के समय टिंगू की पत्नी और एक बच्चा रिक्शा में बैठे थे। आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"