महासमुंद: खड़े ट्रक से टकराई बस, नवजात की मौत, 43 घायल

खड़े ट्रक से टकराई बस, नवजात की मौत, 43 घायल
X
रायपुर से पुरी जा रही थी बस, घंटेश्वरी मंदिर के पास हुआ हादसा

महासमुंद: सरायपाली राष्ट्रीय राजमार्ग-53 घंटेश्वरी मंदिर के पास शुक्रवार अल सुबह यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक नवजात बच्ची की मौत हो गई। बस में सवार अन्य सभी यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मेकाहारा रायपुर रिफर किया गया। घायलों की हालत सामान्य है।

पुलिस के अनुसार, दुर्ग से पुरी जा रही बस क्रमांक सीजी23एन 2400 में 43 यात्री सवार थे। तड़के साढ़े तीन-चार बजे बस सरायपाली स्थित घंटेश्वरी मंदिर से लगभग 200 मीटर दूर पहुंची बस के चालक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक आरजे 17जीए 56 73 को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर से बस में सवार 43 यात्रियों को चोटें आई, जिनमें से 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में एक नवजात बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली भिजवाया गया।

सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरायपाली के पास हुए सड़क हादसे पर दुख जताया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वहीं मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं और दिवंगत बच्ची की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

मेकाहारा में हुआ घायलों का इलाज-

घायलों को मामूली चोटें आई थी, जिसमें से १३ घायलों को इलाज के लिए मेकाहारा रिफर किया गया था। वहां मरीजों का इलाज जारी है।

Tags

Next Story