राजस्थान में भीषण हादसा: बस और कार की टक्कर में इंदौर में पांच लोगों की मौत, कई घायल

बस और कार की टक्कर में इंदौर में पांच लोगों की मौत, कई घायल
X
राजस्थान के करौली में क्रिसमस की पूर्व संध्या में ये हादसा हुआ, जिसमें इंदौर के 5 लोगों की मौत हो गई।

राजस्थान के करौली जिले में क्रिसमस के कुछ ही घंटे पहले एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां के करौली-गंगापुर मार्ग पर सलेमपुर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें करीब 5 लोगों की मौत होने की सूचना है। सूचना मिलने पर गुड़गांव थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक सभी मृतक इंदौर के एक ही परिवार से थे। हादसे में करीब 15 लोग घायल भी हुए हैं।

उल्टा दिशा से आ रही थी बस

जानकारी के मुताबिक हादसा उसे वक्त हुआ जब कर गंगापुर से करौली की ओर जा रही थी, लेकिन सामने से आ रही बस ने कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। चीख पुकार सुनकर तुरंत स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस व एंबुलेंस को जानकारी दी।

इंदौर का रहने वाला था परिवार

मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम मानवी देशमुख, नयन देशमुख, अनीता देशमुख और प्रीति भट्ट बताए जा रहे हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार के लोगों को सूचना भी दे दी गई है।

बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह दुर्घटना बस चालक के लापरवाही और तेज रफ्तार में बस चलाने के कारण हुई है, इस कारण से पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है और अब आगे की जांच कर रही है।

Tags

Next Story