Reliance Jio Brain: जल्द ही बदलेगा स्मार्टफोन चलाने का अंदाज, AI टूल जियो ब्रेन करेगा लॉन्च

जल्द ही बदलेगा स्मार्टफोन चलाने का अंदाज, AI टूल जियो ब्रेन करेगा लॉन्च
X
जल्द ही कंपनी अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल जियो ब्रेन लॉन्च करेगा। इसकी जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47वीं वार्षिक आम बैठक में दी गई।

Jio Brain: देश की मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने आज अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कई बड़े फैसले लिए हैं। किसके साथ मशहूर कंपनी जियो की सेवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई के साथ जोड़ा जा रहा है । जल्द ही कंपनी अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल जियो ब्रेन लॉन्च करेगा। इसकी जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47वीं वार्षिक आम बैठक में दी गई।

जानिए कैसे काम करेगा जियो ब्रेन

इसका खास तरह के नए एआई बेस्ड जियो टूल यानी जिओ ब्रेन की बात करें तो इसकी खासियत अलग है।जियो ब्रेन टूल की मदद से रिलायंस जियो एआई सर्विस को बेहतर बनाएगा। साथ ही जियो की ओर से गुजरात के जामनगर में गीगावाट-स्केल एआई तैयार डेटा सेंटर बनाया जाएगा। मुकेश अंबानी का कहना है कि जियो की तरफ से सबसे कम कीमत पर एआई सर्विस को पेश किया जाएगा।

जियो देगा 100 जीबी तक का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज

मुकेश अंबानी ने नई सेवाएं शुरू की है जिसके तहत जियो एआई-क्लाउड वेलकम ऑफर का ऐलान किया है, जिसके तहत सभी डिजिटल कंटेंट और डेटा को सुरक्षित रूप से रखने और एक्सेस करने के लिए 100 जीबी तक का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज दिया जाएगा। जियो एआई सर्विस में जियो टीवीओएस, HelloJio, Jio Home IoT सॉल्युशन, JioHome ऐप और Jio Phonecall AI शामिल किया गया।

Tags

Next Story