केंद्रीय कर्मचारियों को प्रधानमंत्री का तोहफा, 11 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों को प्रधानमंत्री का तोहफा, 11 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता
X

नईदिल्ली।देश में बढ़ती महंगाई के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत पर लगी रोक हटा दी गई है। कोरोना के कारन डेढ़ साल से रुके महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की वर्दी कर दी है। जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गया है। इस फैसले पर कैबिनेट कमिटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर (CCEA) ने मुहर लगा दी है।

बता दें की बीते साल कोरोना माहमारी और लॉकडाउन के कारण केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता पर रोक लगा रखी थी। इसके साथ ही पूर्व कर्मचारियों के डीआर की किस्तों का भुगतान भी नहीं हुआ था। अब रोक हटने से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।

क्या होता है महंगाई भत्ता ?

बता दें की महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन का भाग होता है। जोकि किसी कर्मचारी के मूलवेतन का निश्चित प्रतिशत होता है। सरकार देश में बढ़ती महंगाई के प्रभाव को कम करने के लिए निश्चित अनुपात में महंगाई भत्ता बढाती है। सेवानिवृत कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलता है।







Tags

Next Story