कैबिनेट ने एमएसपी बढ़ाने के ऐतिहासिक निर्णय पर बोले पीएम मोदी - इससे करोड़ों किसान होंगे लाभान्वित
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रबी की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाए जाने के कैबिनेट के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया है कि इस फैसले से करोड़ों किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए काम करना हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने छह रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी करने को मंजूरी दी है। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 50 रुपये प्रति कुंटल बढ़ाकर 1,975 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है। वहीं, चना, मसूर, सरसों, जौ और कुसुम के एमएसपी में भी बढ़ोतरी की गई है।
सरकार के फैसले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'किसानों के कल्याण के लिए कार्य करना हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। अन्नदाताओं के हित में काम करने की हमारी प्राथमिकताओं के अनुरूप कैबिनेट ने एमएसपी बढ़ाने का एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे करोड़ों किसान लाभान्वित होंगे।'
उन्होंने आगे लिखा, 'अधिक एमएसपी जहां किसानों को सशक्त करेगी, वहीं उनकी आय दोगुनी करने में भी मदद करेगी। कृषि सुधारों को संसद की मंजूरी के साथ बढ़ी हुई एमएसपी से अन्नदाताओं की गरिमा और समृद्धि सुनिश्चित होगी। जय किसान।'
किसानों के कल्याण के लिए कार्य करना हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। अन्नदाताओं के हित में काम करने की हमारी प्राथमिकताओं के अनुरूप कैबिनेट ने एमएसपी बढ़ाने का एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे करोड़ों किसान लाभान्वित होंगे। https://t.co/qn0r5USZC7
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2020
वहीं, किसानों से संबंधित बिलों पर कई राज्यों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने लोकसभा में एमएसपी सिस्टम के बरकरार रहने की बात फिर से कही। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) की व्यवस्था बनी रहेगी, सरकारी खरीद होती रहेगी और इसके साथ किसान जहां चाहें अपने उत्पाद बेच सकेंगे।
गृह मंत्री शाह ने भी बढ़ोतरी को बताया ऐतिहासिक
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रबी की छह फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी किए जाने के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने इसे किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में केंद्र सरकार का सार्थक प्रयास बताया। शाह ने कहा कि मोदी सरकार का हर दिन, हर क्षण किसानों और गरीबों के कल्याण के प्रति समर्पित रहा है तथा आज छह रबी फसलों की एमएसपी बढ़ाकर उसने अपने उसी संकल्प को पुनः दोहराया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने रबी फसलों की एमएसपी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी कर किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में सार्थक प्रयास किया है।