जबलपुर, दिल्‍ली के बाद अब राजकोट एयरपोर्ट की छत गिरने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो...

जबलपुर, दिल्‍ली के बाद अब राजकोट एयरपोर्ट की छत गिरने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो...
बारिश का मौसम देशभर की सरकारों द्वारा किए गए कामों की पोल खोल रहा है। जबलपुर और दिल्‍ली के बाद गुजरात एयपोर्ट की छत गिरने की खबर सामने आयी है।

बारिश का मौसम देशभर की सरकारों द्वारा किए गए कामों की पोल खोल रहा है। जबलपुर और दिल्‍ली के बाद गुजरात एयपोर्ट की छत गिरने की खबर सामने आयी है।

राजकोट हवाई अड्डे के यात्री पिक-अप और ड्रॉप क्षेत्र के बाहर की छत आज भारी बारिश के बाद ढह गई। हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अब तक किसी के भी घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

इस बीच, गुजरात में भारी बारिश हो रही है क्योंकि दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य में आगे बढ़ रहा है। कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की सात टीमों को कच्छ, राजकोट, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, भावनगर, नर्मदा और वलसाड जिलों में तैनात किया गया है।

हैरान कर देने वाली बात यह है कि पिछले तीन में देश में पानी के कारण 3 एयरपोर्ट पर हादसे की खबर आ चुकी है।

पहले जबलपुर, फिर दिल्‍ली और अब राजकोट में एयरपोर्ट पर हुए यह हादसे बताते हैं कि सरकार ने कैसे विकास के नाम पर लापरवाही बरती है।

बीते दिन दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 में हुए छत के एक हिस्सा गिरने की घटना में 45 वर्षीय एक कैब चालक की मौत हो गई थी और आठ अन्य घायल हो गए हुए। इससे एक दिन पहले मध्य प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट पर भी भारी बारिश के बीच पानी जमा होने के कारण डुमना एयरपोर्ट का एक हिस्सा ढह गया था और नीचे खड़ी एक कार उसमें दब गई थी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को डुमना एयरपोर्ट के 450 करोड़ रुपये की लागत वाले नए टर्मिनल भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया था।

अब देखना यह है कि बारिश का मौसम कितने और ऐसे हादसे सामने लेकर आएगा और सरकार ने देश के विकास के नाम पर कितना काम किया है यह भी दिखाएगा।

Tags

Next Story