Elephant Death: 10 हाथियों की मौत के मामले में तीन दिन बाद खुलासा, इस खतरनाक एसिड ने ली जान

10 हाथियों की मौत के मामले में तीन दिन बाद खुलासा, इस खतरनाक एसिड ने ली जान
X
हाथियों की मौत के तीन दिन बाद बड़ा खुलासा सामने आया है। जिसमें फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट से पता चला है कि संभवत: एसिड की वजह से हाथियों की मौत हुई हैं।

उमरिया ।Bandhavgarh Elephant Death मध्य प्रदेश में इन दिनों 10 हाथियों की मौत का मामला चर्चा में आया है वहीं पर घटना के तीन दिन बाद बड़ा खुलासा सामने आया है। जिसमें फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट से पता चला है कि संभवत: एसिड की वजह से हाथियों की मौत हुई हैं।

कोदो में मिला था यह खतरनाक एसिड

हाल ही में आई फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, कोदो बाजरा में साइक्लोपियाजोनिक एसिड पाया गया है। इसे खाने से ही हाथियों की मौत हुई है। हाथियों ने बड़ी मात्रा में खराब कोदो पौधे/अनाज खाए हैं। इसकी जानकारी एपीसीसीएफ वन्य प्राणी एल कृष्णमूर्ति ने दी। दरअसल हाथियों की मौत के बाद केंद्र सरकार के आईवीआरआई (Indian Veterinary Research Institute), बरेली (उत्तर प्रदेश) की टॉक्सिकोलॉजिकल रिपोर्ट जारी की है।रिपोर्ट में आस-पास के क्षेत्रों में ध्यान रखने के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है।

हाथियों की मौत बनी राजनीतिक संग्राम

हाथियों की मौत के मामले में जांच से अलग राजनीतिक बवाल गरमाया हुआ है। यहां पर मध्य प्रदेश की सरकार पर विपक्षी दल कांग्रेस सवालों का वार कर रही है। कांग्रेस के बड़े नेता में पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आरोप है कि हाथियों को जहर दिया गया है।

अब तक क्या हुआ

बता दें कि, किन्ही कारणों से 10 हाथियों की मौत हो गई थी जहां पर मध्यप्रदेश सरकार ने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। इसके अलावा छत्तीसगढ़ से भी हाथियों के झुंड की आवाजाही की जानकारी थी। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चिंता जताई थी।

Tags

Next Story