India's Got Latent: विवादों में घिरा कॉमेडी शो ' इंडिया गॉट लेटेंट', बारी - बारी से हो रहे हैं सभी आरोपियों के बयान
![विवादों में घिरा कॉमेडी शो इंडिया गॉट लेटेंट, बारी - बारी से हो रहे हैं सभी आरोपियों के बयान विवादों में घिरा कॉमेडी शो इंडिया गॉट लेटेंट, बारी - बारी से हो रहे हैं सभी आरोपियों के बयान](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/11/1472691-makar-sankranti202502112332330000.webp)
Indias Got Latent Controversy: यूट्यूब का कॉमेडी शो इंडिया गोट लेटेंट इन दिनों काफी चर्चा में चल रहा है जिसका कारण है यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का विवादित बयान। इस मामले में शो से जुड़े करीब 30 लोगों पर महाराष्ट्र पुलिस ने मामला दर्ज किया है जिसे लेकर सभी लोगों के बयान बारी-बारी से लिए जा रहे हैं। हाल ही में कॉमेडी एक्टर आशीष चंचलानी का बयान दर्ज हुआ है।
रणवीर इलाहाबादिया का कभी भी हो सकता हैं बयान
आपको बताते चलें कि, विवादित बयान देने वाले एक्टर रणवीर इलाहाबादिया पर महाराष्ट्र पुलिस की तीखी नजर है जहां पुलिस ने उनके मैनेजर से बात की कभी भी रणवीर को पुलिस बुला सकती हैं। वहीं बयान चर्चा में आने के बाद यूट्यूबर ने माफी मांगी थी और अफसोस जताया था। वही पर शो के मेकर समय रैना इन दिनों देश से बाहर उनके आने के बाद ही बयान दर्ज होगा। इसके अलावा बताया जा रहा हैं कि, यह एपिसोड नवंबर का है जिसकी क्लिप यूटयूब पर अपलोड थी वहीं वायरल हो गई।
महाराष्ट्र पुलिस ने यूट्यूब को लिखा पत्र
यूट्यूब को महाराष्ट्र पुलिस ने पत्र लिखकर इस 'इंडिया गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड डिलीट करने के लिए कहा है। रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी समेत 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा एनसीडब्ल्यू ने भी 'इंडिया गॉट लेटेंट' में अपमानजनक टिप्पणियों के चलते रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को समन भेजा है जिसकी सुनवाई 17 फरवरी को होगी। बता दे कि, यूट्यूबर ने माता-पिता को लेकर भद्दी टिप्पणी की है।