तेजस्वी यादव जा सकते है जेल, सीबीआई ने इस...घोटाले में की जमानत रद्द करने की मांग

तेजस्वी यादव जा सकते है जेल, सीबीआई ने इस...घोटाले में की जमानत रद्द करने की मांग
X

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। वे आईआरसीटी घोटाले में जेल जा सकते है। सीबीआई ने दिल्‍ली स्‍थ‍ित विशेष कोर्ट इस घोटाले की जांच से जुड़े अधिकारी को धमकाने के मामले तेजस्वी की जमानत रद्द करने की मांग वाली याचिका दायर की है। विशेष कोर्ट की जज गीतांजलि गोयल ने सीबीआई की अर्जी पर तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

बता दें की आईआरसीटीसी घोटाला लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का है। सीबीआई मामले की जांच कर रही है। इस घोटाले में तेजस्वी, राबड़ी देवी समेत लालू के परिवार के कई सदस्य आरोपी है। तेजस्वी इस मामले में 2018 से जमानत पर रिहा पर बाहर चल रहे है। यदि कोर्ट सीबीआई की याचिका मान लेती है तो तेजस्वी जेल जा सकते है और उनकी बिहार के उपमुख्यमंत्री पद की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है।

सीबीआई का आरोप है की तेजस्वी यादव ने अपनी पॉवर का उपयोग कर जांच को प्रभावित करने की कोशिश की है। उन्होने बीते दिनों इस मामले में जांचकर्ता अधिकारी को धमकाने की कोशिश की थी। अब सभी की नजर कोर्ट के अगले कदम पर टिकी हुई है।

Tags

Next Story