केंद्र सरकार ने पेगासस मामले में जवाब देने से किया इंकार, जांच कमेटी गठित करने के लिए तैयार
X
By - स्वदेश डेस्क |13 Sept 2021 2:32 PM IST
नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज सोमवार को पेगासस मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया की वह इस मामले में जवाब पेश नहीं करेगी, लेकिन वह जासूसी के आरोपों की जांच के लिए पैनल गठित करने के लिए तैयार है। फिलहाल कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। अगली तारीख पर फैसला सुनाया जा सकता है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस सीवी रमन्ना ने केंद्र के प्रति सख्ती दिखाते हुए कहा की कोर्ट जानना चाहता है कि आखिर सरकार इस मामले पर क्या कर रही है. दरअसल, इससे पहले की सुनवाई में केंद्र सरकार ने हलफनामा दाखिल करने के लिए।
Next Story