संसद में हंगामा: सांसदों के बीच धक्का-मुक्की के आरोपों को लेकर पूरे दिन की कार्यवाही स्थगित…
संसद में गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। इस मामले को लेकर गुरुवार को संसद में जोरदार विरोध प्रदर्शन, तीखी बहस, और धक्का-मुक्की देखने को मिली।
एक दूसरे पर धक्का-मुक्की आरोपों के बीच कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी।
विपक्ष का विरोध मार्च
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित विपक्षी नेताओं ने अंबेडकर के सम्मान में नीले कपड़े पहनकर संसद परिसर में विरोध मार्च निकाला। विपक्ष ने गृह मंत्री से माफी की मांग करते हुए लोकसभा और राज्यसभा में "जय भीम" के नारे लगाए, जिससे कार्यवाही बाधित हुई।
सांसदों के बीच धक्का-मुक्की का आरोप
बताया जा रहा है कि संसद परिसर में भाजपा और विपक्षी सांसदों के बीच कथित धक्का-मुक्की की घटना हुई। ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा, जिससे वह चोटिल हो गए। भाजपा के सांसद मुकेश राजपूत को भी चोटें आईं।
किरेन रिजिजू का बयान
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा, "राहुल गांधी ने महिला सांसदों को धक्का दिया। यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। अगर हम भी ऐसा करते तो स्थिति क्या होती? हमारे पास संख्या बल ज्यादा है, लेकिन हम संसद की गरिमा को बनाए रखना चाहते हैं। कांग्रेस को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।"
महिला सांसद का आरोप
नगालैंड से भाजपा सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी उनके बहुत करीब आकर खड़े हो गए और उन पर चिल्लाने लगे, जिससे वह बेहद असहज महसूस कर रही थीं।
#WATCH दिल्ली: भाजपा की राज्यसभा सांसद फंगनोन कोन्याक ने कहा, "विपक्ष के नेता राहुल गांधी करीब आए... मुझे यह पसंद नहीं आया और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया...आज जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए...मैंने सभापति से भी शिकायत की है..." pic.twitter.com/nRt3EdRrep
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 2 बजे तक स्थगित हुई और फिर एक मिनट के अंदर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
संसद की गरिमा पर सवाल
संसद में इस हंगामे और आरोप-प्रत्यारोप ने संसद की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच बढ़ती खींचतान से संसद का कामकाज ठप है, और विवाद थमने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।