Tech News: कई घंटों के लिए डाउन रहा ChatGPT, दुनियाभर के लाखों यूजर्स हुए परेशान
ChatGPT Down: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी ChatGPT का सर्वर आज गुरुवार को कई घंटे के लिए डाउन रहा जिस समस्या की वजह से लाखों की संख्या में यूजर्स प्रभावित रहे। इस समस्या को लेकर OpenAI की वेबसाइट पर समाधान खोजने की जानकारी दी गई है।
वेबसाइट पर आई समस्या
आपको बताते चलें कि, ChatGPT के डाउन होने की समस्या केवल OpenAI की वेबसाइट पर नजर आई थी वहीं पर इसका ऐप सही तरीके से काम कर रहा था।भारतीय समय के मुताबिक करीब 5 बजे के आसपास डाउन हुआ, इसके बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे रिपोर्ट किया है। इस समस्या को लेकर ओपनएआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि हमें अपनी API में समस्या दिख रही है, जिस पर हम काम कर रहे हैं।
क्या होता है ChatGPT
आपको बताते चलें कि, OpenAI द्वारा ChatGPT को बनाया गया है। यह एक AI-संचालित चैटबॉट है। चैटजीपीटी एक बड़े भाषा मॉडल (एलएलएम) पर बनाया गया है, जिसे जीपीटी (जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर) कहा जाता है। इसका कार्य इंसानों-जैसे बात करने, आपके प्रश्नों का उत्तर देने, तस्वीरें और वीडियो बनाने कि लिए डिजाइन किया जाता है।