छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का दूसरा दिन: आज के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल रमेन डेका, बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन देंगी प्रस्तुति

Chhattisgarh Rajyotsav Program Second Day
X

Chhattisgarh Rajyotsav Program Second Day

Chhattisgarh Rajyotsav Program Second Day : रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आज दूसरा दिन है। आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका (Governor Ramen Deka) होंगे। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) करेंगे। आज बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन समेत कई दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

शासकीय विभागों की प्रदर्शनी का आयोजन

​राज्योत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के कई कलाकार प्रस्तुति देंगे। जिसमें लोक गायक आरू साहू, गायक राजेश अवस्थी और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन प्रस्तुति देंगी। आज शासकीय विभागों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में ये विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरूण साव एवं विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े एवं टंकराम वर्मा, नेताप्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, पुरन्दर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरू खुशवंत साहेब, इन्द्र कुमार साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

ये कलाकार देंगे आज प्रस्तुति

राज्योत्सव में 5 नवम्बर को शाम 5 बजे से पुरानिक साहू द्वारा सांस्कृतिक लहर गंगा, सुरेन्द्र साहू, भोला यादव एवं साथियों द्वारा बैंजों, शहनाई एवं बांसुरी के माध्यम से लोक धुन की प्रस्तुति दी जाएगी। 6 बजे से मोहन नायडू एवं साथियों द्वारा द मून लाईट रागा की प्रस्तुति के बाद राजेश अवस्थी का गायन, आरू साहू द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के अंत में 8.30 बजे से गायिका नीति मोहन की प्रस्तुति होगी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ 4 नवम्बर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। 6 नवम्बर को राज्योत्सव का समापन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में होगा।

Tags

Next Story