Chhava Screening: अब इस दिन संसद में नहीं होगी ‘छावा’ की स्क्रीनिंग, पीएम मोदी देखने वाले थे फिल्म

अब इस दिन संसद में नहीं होगी ‘छावा’ की स्क्रीनिंग, पीएम मोदी देखने वाले थे फिल्म
X
इस छावा फिल्म को राजनेता देख चुके हैं लेकिन 27 मार्च को संसद में छावां की स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसे अब स्थगित कर दिया गया हैं।

Chhava Screening: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ ने जहां लोगों को इतिहास के पन्ने से रूबरू कराया वहीं पर मराठा साम्राज्य के महान सम्राट संभाजी का पराक्रम भी दिखाया। वैसे तो दर्शकों से लेकर इस फिल्म को राजनेता देख चुके हैं लेकिन 27 मार्च को संसद में छावां की स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसे अब स्थगित कर दिया गया हैं।

पीएम मोदी देखने वाले थे फिल्म

मिली जानकारी के मुताबिक , इस फिल्म की स्क्रीनिंग को भारतीय संसद में कराए जाने को लेकर 24 मार्च सोमवार को जानकारी मिली थी। कहा जा रहा था कि पीएम मोदी और सभी सांसद इस फिल्म को देखेंगे, लेकिन अब जो जानकारी सामने आई है उसमें स्क्रीनिंग को स्थगित कर दिया गया। बता दें कि, इस फिल्म की स्क्रीनिंग संसद भवन लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी सभागार में इसी हफ्ते होने की संभावना थी।

जानिए कैसी है फिल्म

इस फिल्म छावा की बात करें तो, छावा फिल्म मराठा साम्राज्य के महान सम्राट शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के पराक्रम और साहस को दर्शाती हैं। यह फिल्म खासकर उन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है, जो संभाजी महाराज के संघर्ष, नेतृत्व और राष्ट्रप्रेम से प्रेरित होना चाहते हैं। इस फिल्म के बाद मुगल शासक औरंगजेब को लेकर भी बवाल मचा है।

Tags

Next Story