बंगाल और तेलांगना में ओमीक्रोन की दस्तक, हैदराबाद में 2 और कोलकाता में मिला 1 संक्रमित
कोलकाता/हैदराबाद। कोरोना के नए और सबसे खतरनाक बताए जाने वाला वैरिएंट ओमीक्रोन ने तेलंगाना और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में में भी दस्तक दे दी है। तेलंगना में में ओमीक्रोन के दो मामले पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। दोनों का अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीँ कोलकाता में एक सात साल के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह बच्चा एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से हैदराबाद होते हुए कोलकाता आया है। बुधवार सुबह उसमे ओमीक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जानकारी के अनुसार तेलांगना में केन्या और सोमालिया से आए दो यात्रियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके नमूनों को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सीसीएमबी भेजा गया था। बुधवार सुबह इसकी रिपोर्ट में ओमीक्रोन संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य के स्वास्थ्य निदेशक श्रीनिवास राव ने आज मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि 24 साल की केन्या की महिला और 23 साल के सोमालिया से आए यात्री को ओमीक्रोन से संक्रमित होना पाया गया है। स्वस्थ्य निर्देशक राव ने बताया कि ओमिक्रोन संक्रमित दोनों को तेलंगाना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स में भर्ती कराया गया है।
दूसरी ओर कोलकाता में संक्रमित मिले बच्चा माता -पिता के साथ विदेश से हैदराबाद आया था।यहां उसका नमूना लिया गया था और उसके कुछ घंटे बाद यह लोग फ्लाइट से कोलकाता चले गए थे। वह बालक भी ओमीक्रोन संक्रमित है। इस संबंध में राज्य सरकार ने बंगाल की सरकार को सूचित कर दिया है।