चीन ने स्वीकारा भारतीय सेना से विवाद में गई सैनिकों की जान
वेबडेस्क। गलवान घाटी में 15 जून को भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर चीन की ओर से पहला आधिकारिक बयान सामने आया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिजियन झाओ और भारत में चीनी एंबेसी के प्रवक्त जी रोंग ने इस घटना को लेकर ट्वीट किये है। जिसमें उन्होंने भारतीय सेना पर एलएसी का उललंघन करने और चीनी सेना को उकसाने का आरोप लगाया है। इसी के साथ चीनी सैनिकों की के हताहत होने की बात को भी उन्होंने स्वीकार किया है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने चरणबद्ध जवाब दिया और इस घटना को निपटाने के लिए चीन की स्थिति को विस्तृत किया।
- चीन का कहना है की गलवान घाटी भारत और चीन के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है।जोकि चीन के सीमा क्षेत्र में पड़ती है। यहाँ कई सालों से चीनी सेना गश्त करती आ रही है।
- चीन के अनुसार अप्रैल से ही भारत ने यहाँ सड़क और पुल निर्माण इस क्षेत्र में कर रहा है। चीनी सेना ने इसका विरोध जताया है। लेकिन भारत ने सीमा पार कर चीनी सैनिकों को भड़काने का प्रयास किया।
- चीन ने कहा की भारत ने 6 मई की सुबह भारतीय सैनिकों ने एलएसी को पार कर चीनी क्षेत्र में बेरिकेड्स लगाए। इसका उनकी सेना ने विरोध किया और सुरक्षा बढ़ा दी। इसके बाद इसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य और डिप्लोमेट लेवल पर बातचीत हुई और भारत ने सेना पीछे हटाई।
- 15 जून की घटना का जिक्र करते हुए चीनी प्रवक्ता ने हमारी सेना पर आरोप लगाते हुए कहा की इस दिन भारतीय सेना ने एक बार फिर सीमा को लांघा और जब चीनी अधिकारी बात करने पहुँचे तो उनपर हमला किया। जिसके बाद हुई हिंसक झड़प में दोनों देशों के सैनिक मारे गए।
हिंसक झड़प के बाद यह पहला मौका है जब चीन ने माना की उसके भी सैनिक मारे गए है। हालांकि चीन द्वारााअब तक मारे गए सैनिकों के संख्या नहीं बताई गई है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिजियन झाओ का आधिकारिक ट्वीट -
A step-by-step account of the Galwan clash
— Lijian Zhao 赵立坚 (@zlj517) June 20, 2020
1. The Galwan Valley is located on the Chinese side of the Line of Actual Control in the west section of the China-India boundary. For many years, the Chinese border troops have been patrolling and on duty in this region.
भारत में चीनी एंबेसी के प्रवक्त जी रोंग का ट्वीट -
#Chinese Foreign Ministry spokesperson Zhao Lijian gave a step-by-step account of the #Galwan valley clash and elaborated #China's position on settling this incident. Please read the full text by the following link. https://t.co/kofDYNbjtF
— Ji Rong (@ChinaSpox_India) June 19, 2020
चीनी प्रवक्ता लिजियन झाओ का पत्र है एम्बेसी की साइट पर है -
http://in.china-embassy.org/eng/embassy_news/t1790579.html