India-China News: दीवाली से पहले लद्दाख में डेमचोक-देपसांग से हटी चीन-भारत की सेना, मनेगा जश्न

दीवाली से पहले लद्दाख में डेमचोक-देपसांग से हटी चीन-भारत की सेना, मनेगा जश्न
पूर्वी लद्दाख के डेमचोक-देपसांग में डेमचोक और देपसांग मैदानों में चीन और भारत के बीच दो टकराव के बिंदुओं से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

Ladakh india- china Army: दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई है जहां पर पूर्वी लद्दाख के डेमचोक-देपसांग में डेमचोक और देपसांग मैदानों में चीन और भारत के बीच दो टकराव के बिंदुओं से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है और जल्द ही इन बिंदुओं पर सेना की ओर से गश्त शुरू हो जाएगी। सीमा पर त्योहार का जश्न मिठाई खिलाकर मनाया जाएगा।

महत्वपूर्ण समझौते के बाद शुरू हुई पहल

आपको बताते चलें कि, भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते के बाद यह पहल शुरू हुई है। जिसके साथ ही दोनों पक्षों के बीच अब खटास खत्म हुई है दिवाली के मौके पर दोनों सेनाओं के बीच दिवाली के अवसर पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया जाएगा। सेना ने आगे जानकारी में बताया कि, सेना की वापसी के बाद अब सत्यापन पर काम हो रहा रहा है। दोनों सेनाओं के ग्राउंड कमांडरों के बीच गश्त के तौर-तरीकों पर फैसला होना अभी बाकी है।

राजनयिक स्तर पर शुरू हुई थी बातचीत

आपको बताते चलें कि, इस पहल के तहत पहले समझौते में राजनयिक स्तर पर दोनों पक्षों की ओर से हस्ताक्षर किए गए और फिर चीन और भारत के सैन्य अधिकारियों की बीच सैन्य स्तर की बातचीत शुरू हुई। इसके बाद कमांडर स्तर पर बातचीत करके सुलझाया गया। बातचीत के दौरान समझौते की बारीकियों को अंतिम रूप दिया गया। जो जल्द ही पूरा होने वाला है।

बताते चले कि, जून 2020 में गलवान घाटी में हुई चीन और भारत के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी जहां पर इस दौरान भारत और चीन के बीच रिश्तों में खटास आ गई थी। जहां अब यहां स्थिति सही हुई है।

Tags

Next Story