Summer Season Outfits: गर्मी में अब नहीं बिगड़ेगा आपका फैशन, चुनें सही रंग, फैब्रिक और स्टाइल के आउटफिट

Summer Season Outfits : गर्मी का मौसम जहां पर चल रहा है वहीं पर इस मौसम में तापमान बढ़ने के साथ लोग अपनी सेहत ख्याल रख सकते हैं। गर्मियों के मौसम में पहनावे की ओर ध्यान रखना चाहिए इस मौसम में कंफर्टेबल और सांस लेने वाले कपड़े पहनना जरूरी होता है। इस गर्मी के मौसम में सही रंग, फैब्रिक और स्टाइल को चुनना जरूरी होता हैं। अगर गर्मियों में सही कपड़ों का चुनाव करना चाहिए चलिए जानते कुछ जानकारी।
गर्मी के मौसम में कौन से कपड़े पहनना जरूरी
गर्मी के मौसम में कौन सा फैब्रिक और कपड़ा सही होता है और आराम देता है चलिए जानते हैं...
1- गर्मी के मौसम में कॉटन और लिनन फैब्रिक के कपड़े आरामदायक और ठंडक महसूस कराते है। इन फैब्रिक में हवा आसानी से पास होने देते हैं और स्किन को चिपचिपा नहीं करते।
2- गर्मी के मौसम में सही रंग का चुनाव करना चाहिए। सफेद, बेबी पिंक, मिंट ग्रीन, स्काय ब्लू जैसे हल्के और पेस्टल रंग सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट करते हैं, इस रंग के कपड़े पहनना चाहिए।
3- गर्मियों के मौसम कपड़े चुनते समय ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान स्किन को हवा मिलना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में लूज-फिटेड टीशर्ट्स, पलाज़ो, कुर्ता या फ्लोई ड्रेस गर्मियों के लिए परफेक्ट हैं।
4- गर्मी के मौसम में हल्की वॉश वाले डेनिम शॉर्ट्स, स्कर्ट्स या डेनिम जैम्पसूट्स पहनना चाहिए।
गर्मी के मौसम में इन बातों का रखें ध्यान
आपको बताते चलें कि, गर्मी के मौसम में कपड़ों को चुनते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1- गर्मी के मौसम में भूलकर भी पॉलिएस्टर, नायलॉन, रेयॉन जैसे सिंथेटिक फैब्रिक नहीं पहनना चाहिए। इन कपड़ों की वजह से हवा को पास नहीं होने देते और पसीना सोखने में भी कमजोर होते हैं, जिससे स्किन पर जलन और रैशेज हो सकते हैं।
2- गर्मी के मौसम में बहुत टाइट कपड़े नहीं पहनना चाहिए।इन टाइट स्किन को हवा नहीं लगने देते और पसीने को बंद कर देते हैं। इसके अलावा इससे शरीर जल्दी गर्म होता है और स्किन प्रॉब्लम्स की होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
3- गर्मी में कई लेयर्स पहनना शरीर की गर्मी और पसीने को बढ़ाने का काम करता हैं। इस तरह के कपड़े नहीं पहनना चाहिए।