Syria Civil War: सीरिया में रह रहे भारतीयों के लिए भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, कहा - जितनी जल्दी हो देश...

सीरिया में रह रहे भारतीयों के लिए भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, कहा - जितनी जल्दी हो देश...
X
भारत सरकार ने भी वहां रह रहे भारतीयों को दिशानिर्देश दिए हैं। जिसमें आगामी आदेश तक यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

सीरिया में इन दिनों हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। इस्लामिक ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) ने राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनकी सेना के खिलाफ हमला कर दिया। जिसके बाद वहां गृहयुध्द की स्थिति बनी हुई। सीरिया में हो रहे कत्लेआम और आम आदमी की जाती जान को देखते हुए भारत सरकार ने भी वहां रह रहे भारतीयों को दिशानिर्देश दिए हैं। जिसमें आगामी आदेश तक यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

क्या दी गई सलाह?

बता दें शुक्रवार देर रात केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी की जिसमें लिखा गया कि “सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।”

हेल्पलाइन नंबर और मेल I'd की जारी

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, "वर्तमान में सीरिया में रहने वाले भारतीयों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क में रहें। लोगों से अपील की जाती है कि वो बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें।"

सीरिया छोड़ने की भी दी सलाह

विदेश मंत्रालय ने सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को यह भी सलाह दिया है कि अगर संभव हो तो जल्द से जल्द वाणिज्यिक उड़ानों से वापस आ जाएं। और अन्य लोगों से अपील की जाती है कि अपनी सुरक्षा को देखते हुए गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें।

सीरिया में क्यों हुई इतनी हालत खराब

दरअसल, इस्लामिक ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) विद्रोही ग्रुप सीरिया में अपना कब्जा जमाना चाहता है। जिसके लिए वह अब तक सीरिया के चारों बड़े शहरों को कब्जे में ले लिया है। यही नहीं शुरुआती हमले में 300 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। जिसको देखते हुए सीरिया की सेना खुद भी पीछे हट जा रही है।

Tags

Next Story