CJI Dy Chandrachud: किसी ने पूछा यंग लुक का राज तो किसी ने की फैसलों की तारीफ, जानें कैसी रही CJI चंद्रचूड़ की विदाई

किसी ने पूछा यंग लुक का राज तो किसी ने की फैसलों की तारीफ, जानें कैसी रही CJI चंद्रचूड़ की विदाई
X
CJI Dy Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट में बतौर सीजेआई आज उनका आख़िरी वर्किंग डे था l

CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ का आज कोर्ट मे आख़िरी वर्किंग डे था l 10 नवंबर को चीफ जस्टिस अपने पद से रिटायर हो जाएंगे l आज अपने आख़िरी वर्किंग डे पर उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया l जिसमें उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक का दर्जा जारी रहेगा l आज सुप्रीम कोर्ट से उनकी विदाई के लिए सेरेमोनियल बेंच बैठी थी l जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी हुई थी l इस बैठक में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, एएसजी एन वेंकटरमन, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एएम सिंघवी, मुकुल रोहतगी व अन्य लोग मौजूद रहे l जहां सब ने उनके साथ बिताए पलों को याद किया l इस बैठक के दौरान ही कुछ लोगों ने उनसे कुछ सवाल जवाब भी किए l

युवावस्था का पूछा राज

आज बैठक मे एएम सिंघवी ने सीजेआई को लेकर कहा कि पिछले 42 साल में उनकी ऊर्जा में केवल इजाफ़ा ही हुआ है l आप अपने धैर्य की सीमा को पार कर जाते हैं l आगे उन्होंने कहा कि सीजेआई हमेशा समय से पहले उनकी सब कि बातों को सुनने मे कामयाब रहे हैं l एएम सिंघवी ने आगे कहा कि कई संविधान पीठों, 7 न्यायाधीशों, 9 न्यायाधीशों की अध्यक्षता की और निर्णय लिखे l आपको हमें अपनी युवावस्था का राज भी बताना चाहिए l

मुकुल रस्तोगी और इन वेंकटरमन ने क्या कहा

मुकुल रस्तोगी ने उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि मैं आपसे तब मिला आप मुंबई में एएसजी थे l मैं उस समय दिल्ली में एएसजी था l हम अप्सरा पेन मार्ट के पीछे लंच करते थे l मुझे उम्मीद है कि मैं आपके साथ फिर से लंच पर जाऊंगा l वहीं आज एन वेंकटरमन ने सीजेआई की तारीफ में कहा कि आपको 5सी से जाना जाएगा l जिसका मतलब है शांत, शांत, संयमित, न तो आलोचनात्मक और न ही निंदा करने वाला l

वहीं आज सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीजेआई के लिए कहा की उन्होंने न्याय देने में हमेशा निष्पक्षता की है l उनका आचरण अनुकरणीय हैं l वहीं दूसरी तरह कपिल सिब्बल ने बहुत सीजेआई के लिए कहा l सिब्बल ने कहा कि आपके पिता ने न्यायालय को तब संभाला जब उथल-पुथल थी l आपने तब संभाला जब मामले उथल-पुथल वाले थे l आप जैसा कोई नहीं होगा l

Tags

Next Story