Cleanup Tool: आईफोन 16 में आ गया ये खास फीचर, फोटो के बैकग्राउंड में आ रही भीड़ को करता है आउट

आईफोन 16 में आ गया ये खास फीचर, फोटो के बैकग्राउंड में आ रही भीड़ को करता है आउट
X
हाल ही में आईफोन के अंदर एक ऐसा फीचर लॉन्च हुआ है जो बैकग्राउंड की भीड़ को हटाने में मदद करता है।

Cleanup Tools: टेक जगत में स्मार्टफोन को लेकर कई अपडेट सामने आती रहती है जिसमें यूजर्स की सहायता के लिए कई फीचर अपडेट होते रहते हैं। आपको फोटो क्लिक करने का तो काफी शौक होगा लेकिन कभी ऐसा होता है कि किसी खूबसूरत जगह पर हम फोटो खींचने जाते हैं यहां सिंगल फोटो लेना हो तो बैकग्राउंड में काफी सारी भीड़ नजर आती है।

इसके लिए कोई एडिटिंग आपका इस्तेमाल करते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता है। हाल ही में एक ऐसा फीचर लॉन्च हुआ है जो बैकग्राउंड की भीड़ को हटाने में मदद करता है।

आईफोन में आया ये क्लीनअप टूल

यहां पर स्मार्टफोन के मामले में आईफोन सबसे बड़ा मार्केट है। फोन के यूजर्स को समय-समय पर सहूलियत के साथ अपडेट देते रहते हैं। आईफोन 16 में आपको क्लीनअप टूल मिल रहा है. इस टूल की मदद से आप फोटो से किसी भी चीज या शख्स को हटा सकते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

यहां पर आईफोन 16 में इस क्लीनअप टूल का इस्तेमाल करने के कई तरीके है जिनके बारे में आपको बता रहे हैं जो इस प्रकार हैं...

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में फोटोज ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद वो फोटो सलेक्ट करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं. अब थ्री लाइन पर क्लिक कर के एडिट का ऑप्शन ओपन करें।
  • यहां पर आपको नीचे दिए गए एडिटिंग टूल में कई सारे ऑप्शन शो होंगे. इसमें थोड़ा लेफ्ट स्क्रॉल करें आखिरी ऑप्शन से थोड़ा पहले क्लीन-अप टूल शो होगा।
  • क्लीनअप टूल पर क्लिक करें, फोटो में कुछ आइटम ऑटोमेटिकली हाइलाइट हो जाएंगे।जिन आइटम्स को आप हटाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें, ब्रश करें या गोला लगा दें।
  • जब रिमूव हो जाए तो डन पर क्लिक करें. अब आपकी फोटो तैयार है इसमें कोई भी अनवांटेड एलीमेंट शो नहीं होगा।

आपको बताते चलें कि, क्लीन अप टूल, फिलहाल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max और इससे ऊपर के मॉडल्स में मिलता है।

Tags

Next Story