Arvind Kejriwal : सीएम केजरीवाल की जमानत पर रोक, हाई कोर्ट में ED ने लगाई याचिका
Arvind Kejriwal : सीएम केजरीवाल की जमानत पर रोक, हाई कोर्ट में ED ने लगाई याचिका
Arvind Kejriwal Bail : दिल्ली। नई शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। ईडी ने हाई कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की थी। ईडी की इस मांग पर हाई कोर्ट ने सहमति जताई है। हाई कोर्ट का कहना है कि, जब तक इस मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक ट्रायल कोर्ट का आदेश प्रभावी नहीं होगा। इस तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी गई है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल को दी गई जमानत के खिलाफ ईडी की याचिका पर तत्काल सुनवाई की अनुमति दी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि, जब तक अदालत मामले की सुनवाई नहीं कर लेता, तब तक ट्रायल कोर्ट का आदेश प्रभावी नहीं होगा।
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दिल्ली हाई कोर्ट से शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने का आग्रह किया है। ईडी का प्रतिनिधित्व करने वाले एएसजी एसवी राजू ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि, ट्रायल कोर्ट का आदेश अभी अपलोड नहीं किया गया है और शर्तें अज्ञात हैं। एएसजी राजू ने दिल्ली हाई कोर्ट को आगे बताया कि, जांच एजेंसी को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध करने का पूरा मौका नहीं दिया गया है। एएसजी एसवी राजू ने हाई कोर्ट से आग्रह किया कि आदेश पर रोक लगाई जाए।