स्वदेश ग्वालियर के पूर्व प्रबंध संचालक श्री अनुराग बंसल के निधन पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने व्यक्त किया शोक

स्वदेश ग्वालियर के पूर्व प्रबंध संचालक श्री अनुराग बंसल के निधन पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने व्यक्त किया शोक

स्वदेश ग्वालियर के पूर्व प्रबंध संचालक श्री अनुराग बंसल के निधन पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने व्यक्त किया शोक

अनुराग बंसल की दैनिक स्वदेश ग्वालियर की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दैनिक स्वदेश ग्वालियर के पूर्व प्रबंध संचालक और ग्वालियर व्यापार प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री अनुराग बंसल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ईश्‍वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजन, मित्रों व परिचितों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उल्लेखनीय है कि श्री बंसल का गुरुवार की रात 8 बजे ग्वालियर में हृदयघात से निधन हो गया।

स्व. श्री बंसल दैनिक स्वदेश ग्वालियर की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनके नेतृत्व में स्वदेश ने कई बौद्धिक एवं साहित्यकार आयोजन किए। वे लम्बे समय तक ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रहे।

डिप्टी सीएम ने भी व्‍यक्‍त किया शोक:

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने भी अनुराग बंसल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्‍वर से प्रार्थना कि है कि वे श्री बंसल के परिजनों को यह अपार दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी श्री बंसल के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि 'मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष व स्वदेश अख़बार के पूर्व प्रबंध संचालक आदरणीय श्री अनुराग बंसल जी के देहावसान का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को वैकुण्ठ धाम में स्थान दें और उनके परिजनों को इस आघात से उबरने की शक्ति दें। मेरी गहरी संवेदनाएं। ॐ शांति।'

स्व. अनुराग बंसल अपनी कुशल प्रबंधन और प्रशासनिक क्षमताओं के कारण बहुत लोकप्रिय रहे। स्वदेश ने स्व. श्री बंसल के मार्गदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई पर केंद्रित अमृत अटल ग्रंथ का प्रकाशन किया। वे लम्बे समय तक ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रहे।

।।समस्‍त स्‍वदेश परिवार की ओर से स्व. अनुराग बंसल जी के चरणों मेंं विनम्र श्रद्धांजलि।।

Tags

Next Story