Bhopal News: सीएम डॉ. मोहन यादव को इंदौर जिले का प्रभार, सभी जिलों के प्रभार की लिस्ट हुई जारी, यहां देख लिस्ट

X
By - Anurag Dubey |13 Aug 2024 12:59 AM IST
Reading Time: Bhopal News:मध्य प्रदेश के जिलों के प्रभार की सूची जारी कर दी गई है। इसमें सबसे पहला नाम मुख्यमंत्री मोहन यादव का है, जिन्हें इंदौर का प्रभारी बनाया गया है। बता दें को इस सूची के आने के लगातार कयास लगाए जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक इस इस सूची में जो सबसे खास बात देखने को मिली वह यह थी कि सीएम डॉ मोहन यादव ने खुद इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा। मंत्री तुलसी सिलावट को एक बार फिर ग्वालियर का प्रभारी मंत्री बनाया है, साथ ही बुरहनपुर की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही कैलाश विजयवर्गीय को सतना और धार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यहां देखें लिस्ट
Next Story