Eknath Shinde: महायुति में सीएम पद को लेकर रस्साकशी, सीएम एकनाथ शिंदे हुए इस बात पर नाराज

महायुति में सीएम पद को लेकर रस्साकशी, सीएम एकनाथ शिंदे हुए इस बात पर नाराज
X
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर असमंजस की स्थिति के बीच एकनाथ शिंदे नाराज बताए जा रहे है।

Maharashtra CM: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों में महायुति ने जीत हासिल की है वहीं नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर रस्साकशी देखने के लिए मिल रही है ।खबर है कि, एकनाथ शिंदे नाराज बताए जा रहे है इसके पीछे की वजह सीएम पद के नाम को लेकर है।

बीजेपी का हो सकता है सीएम

माना जा रहा हैं कि, भाजपा नेता अमित शाह मुंबई में सीएम पद के नाम का ऐलान कर सकते हैं। यानी इस बार भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री चेहरा होगा। बीजेपी का सीएम तय माना जा रहा है। दावा ये भी है कि एकनाथ शिंदे कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं, सूत्रों ने बताया कि डिप्टी सीएम का पद वो नहीं चाहते हैं। इसे लेकर बीजेपी के शीर्ष नेताओं द्वारा शिंदे को मनाने का प्रयास किया जा रहा है। खबर हैं कि, उन्हें चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया जा सकता हैं।

अजीत पवार ने सीएम पर नहीं जताई आपत्ति

महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सभी की स्वीकृति जरूरी है। इसमें एनसीपी नेता अजीत पवार ने बीजेपी के सीएम पद को लेकर किसी प्रकार की आपत्ति जताई है। अगर महाराष्ट्र में बीजेपी का सीएम होता है तो उन्हें समस्या नहीं होगी. सोमवार को फडणवीस दिल्ली में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. उनकी मुलाकात बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से हो सकती है।

Tags

Next Story