चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने शुरू की माँ रसोई, 5 रूपए में मिलेगा भरपेट खाना
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गर्माई हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव से ठीक पहले गरीबों को आकर्षित करने के लिए कोलकाता में आज मां रसोई की शुरुआत की है। इसके तहत राजधानी कोलकाता के सभी 144 वार्डों में गरीबों के लिए महज 5 रुपये में भरपेट चावल, दाल, सब्जी और अंडा करी उपलब्ध कराया जाएगा।
इसकेसकी शुरुआत करते हुए ममता ने कहा कि इससे गरीब तबके को काफी मदद मिलेगी। सीएम ने बताया कि प्रति व्यक्ति को चावल, दाल, सब्जी और अंडा करी उपलब्ध कराने में कम से कम 20 रुपये का खर्च है लेकिन लोगों को केवल 5 रुपये देना होगा और बाकी 15 रुपये की सब्सिडी सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह हर दिन दोपहर 1:00 से 3:00 के बीच रसोइयों का संचालन करेंगे जहां लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। सीएम ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर कोलकाता में इसकी शुरुआत की गई है लेकिन धीरे-धीरे पूरे राज्य में ऐसे रसोईघर स्थापित किए जाएंगे।
विपक्ष हुआ हमलावर -
उल्लेखनीय है कि इसके पहले तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता ने भी इसी तरह से "अम्मा कैंटीन" की शुरुआत की थी जहां कम कीमत में गरीबों को भरपेट भोजन मिलता था। अब इस तरह से जब ममता बनर्जी ने भी "मां" रसोई की शुरुआत की है तो इस पर विपक्ष हमलावर हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि ममता ने लोगों को लूट कर उन्हें गरीब बनाया है इसीलिए अब लंगर लगाने की जरूरत पड़ी है।