मुख्यमंत्री सोरेन पहुंचे ईडी ऑफिस, पूछताछ शुरू, कहा - मेरे ऊपर लगे आरोप निराधार
रांची। झारखंड के बहुचर्चित अवैध खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम हेमंत सोरेन आज रांची स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी मुख्यमंत्री से पूछताछ शुरू कर दी है। ईडी मुख्यालय में ज्वाइंट डायरेक्टर सहित तीन अधिकारियों की टीम मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही है।
मुख्यमंत्री ने ईडी ऑफिस जाने से पहले मीडिया से चर्चा की। उन्होंने जोर देकर कहा कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि, आज मैं ईडी वालों से भी पूछूंगा यह कार्रवाई क्यों। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने एक पत्र ईडी को भेजा है। किस तरह से1000 हजार करोड़ घोटाले का मामला सामने आया है। सालाना राज्य को 1000 हजार करोड़ की आमदनी भी खनन से नहीं होती है। ईडी की कार्रवाई से ऐसा लग रहा है कि हमलोग देश छोड़ कर भाग रहे हैं। लेकिन आज तक कोई राजनेता देश छोड़ कर नहीं भागा है, सिर्फ कारोबारी भागते हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के बयान के बाद ईडी का समन जारी होना, ऐसा प्रतीत होता है कि राज्यपाल किसी राजनीति पार्टी से तालुक रखते हैं। देश के लोकतंत्र का सम्मान होना चाहिए। देश की एजेंसियों को भी निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए।
धारा 144 लागू -
उल्लेखनीय है कि ईडी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ईडी ऑफिस की गेट से लेकर हिनू चौक तक सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। रांची जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की टीम ने भी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखा है। रांची पुलिस के 200 जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, सीआरपीएफ की एक बटालियन ईडी दफ्तर में तैनात है। दूसरी ओर एसडीओ दीपक दुबे ने ईडी कार्यालय से लेकर होटल ग्रीन एकर्स तक धारा 144 लागू कर दी है।