जनता का संकल्प 'दंगा मुक्त-सपा मुक्त प्रदेश' : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने 'दंगा मुक्त प्रदेश और सपा मुक्त प्रदेश' का संकल्प लिया है।
'नए उत्तर प्रदेश' की जनता पलायन नहीं, प्रगति चाहती है और 'दंगा मुक्त प्रदेश' 'सपा मुक्त प्रदेश' जनता का संकल्प है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 21, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा है कि 'नए उत्तर प्रदेश' की जनता पलायन नहीं, प्रगति चाहती है और 'दंगा मुक्त प्रदेश' 'सपा मुक्त प्रदेश' जनता का संकल्प है।दूसरी ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जिनका मूल चरित्र ही अलोकतांत्रिक, आपराधिक वंशवादी हो, उनके मुंह से लोकतंत्र और विकास की बात हास्यास्पद है। विधान सभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची सपा के 'दंगाई प्रेमी' और 'तमंचावादी' होने की पुष्टि करती है।
भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची पर सवाल खड़ा करते हुए अपराधियों को टिकट देने का आरोप लगाया है। सपा की पहली सूची आने के साथ ही पूरी भाजपा सपा पर आक्रामक दिख रही है। भाजपा के आक्रामक तेवर का नतीजा ही है कि समाजवादी पार्टी को कुछ टिकट भी बदलने पड़े।