कॉमनवेल्थ गेम्स : पहलवानों का शानदार प्रदर्शन,सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग , साक्षी और मोहित ग्रेवाल
बर्मिंघम। राष्ट्रमंडल खेल 2022 के कुश्ती स्पर्धा में भारतीय पहलवानों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में मॉरिशस के जीन गुईलिन को 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बजरंग के अलावा भारत के पहलवान मोहित ग्रेवाल ने पुरुषों के 125 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज की। उन्होंने साइप्रस के एलेक्सिस कोसिलिड्स को 10-1 से हराया।
महिला वर्ग में महिलाओं की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भारत की अंशु मलिक और 62 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में साक्षी मलिक ने जीत दर्ज की।अंशु ने ऑस्ट्रेलिया की इरेन सिमोनोडिस को 64 सेंकड में ही हरा दिया। अंशु ने यह मुकाबला 10-0 से अपने नाम किया है। वहीं, साक्षी ने इंग्लैंड की कैस्ले बर्न्स को 10-0 से हराया।
टेबल टेनिस -
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। राष्ट्रीय चैंपियन श्रीजा ने महिला एकल के प्री क्वार्टर में वेल्स की चार्लोट कैरी को एक कड़े मुकाबले में 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। श्रीजा ने कैरी को 8-11, 11-7, 12-14, 9-11, 11-4, 15-13, 12-10 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
इससे पहले शरथ कमल और साथियान की पुरूष युगल जोड़ी ने भी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय जोडी ने बांग्लादेश के रमहिमलियान और मोहुतसिन अहमद की जोड़ी को 11-6, 11-1, 11-4 से हराया।वहीं आज खेले गए एक अन्य एकल मुकाबले में मनिका बत्रा ने ने महिला एकल वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की मिन्ह्युंग जी को एकतरफा मुकाबले में हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
मनिका ने मिन्ह्युंग जी को 4-0 (11-4, 11-8, 11-6, 12-10) से हराया। हालांकि एक अन्य भारतीय खिलाड़ी रीथ टेनिसन को हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत की रीथ को सिंगापुर की तेनवेई ने हराया। तेनवेई ने रीथ को 4-1(11-2, 11-4, 9-11, 11-3, 11-4) से हराया।