पानी के अभाव में सामुदायिक शौचालय एक माह से बंद
बांदा / खप्टिहाकला। पैलानी तहसील के पैलानी गांव में स्थित सामुदायिक शौचालय एक माह से सबमर्सिबल पंप के खराब हो जाने के चलते सामुदायिक शौचालय में ताला लगा है। इससे ग्रामीण शौच को नहीं जा पा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनपता जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने एसडीएम पैलानी शुरभि शर्मा से तत्काल सबमर्सिबल पंप को ठीक कराने के साथ बिजली लगवा कर शौचालय खोले जाने की मांग की है। ग्रामीणों में रोहित, कमलेश गिरी, धीरज गिरी, ऋषि, श्यामलाल और मिठाई लाल ने बताया कि एक माह से पंप चालू न होने से, बिजली शौचालय में न लगे रहने के चलते शौचालय बंद पड़ा रहता है।
वही शौचालय में काम कर रही कालेश्वर महिला सहायता समूह की उर्मिला देवी ने बताया कि शौचालय में बिजली न होने के चलते तथा पंप के खराब रहने से शौचालय को खोलने के साथ सफाई के बाद फिर बंद कर दिया जाता है। वही ग्राम प्रधान आशीष चौरसिया ने बताया कि उन्होंने खंड विकास अधिकारी तिंदवारी को समर सेबुल खराब होने व बिजली न होने को लेकर सूचना दी है। वही खंड विकास अधिकारी तिंदवारी अमित कुमार यादव ने बताया कि शौचालय में समरसेबल के खराब होने तथा बिजली न होने के चलते शौचालय बंद पड़ा है जल्द बिजली का कनेक्शन कराने के साथ समरसेबल को ठीक करा कर शौचालय चालू कराया जाएगा।