#InvestMP : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का समापन सत्र शुरू, देश की अर्थव्यवस्था में मप्र के योगदान पर होगी चर्चा

#InvestMP : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का समापन सत्र शुरू, देश की अर्थव्यवस्था में मप्र के योगदान पर होगी चर्चा
X

इंदौर। दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा और आखिरी दिन है। आज अलग-अलग समूह इस बात पर चर्चा करेंगे कि देश को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में मध्यप्रदेश कैसा और किस तरह योगदान करेगा। समिट का समापन दोपहर 3.00 बजे होगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार सुबह 11 बजे से समिट का तीसरा सत्र शुरू होने जा रहा है। 1 घंटे के सत्र में फॉस्टरिंग एक्सपोर्ट्स फ्रॉम एमपी, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग, एक्सेस मध्यप्रदेश कंप्लीट बिजनेस सॉल्यूशन और इंडिया-इजरायल, यूएसए और यूएई समूह चर्चा करेंगे। 15 मिनट के टी ब्रेक के बाद भारत की 5 ट्रिलियन इकॉनॉमी में मप्र का योगदान कैसे होगा, इस पर मंथन किया जाएगा।

आल विशेषकर एयरोस्पेस एंड डिफेंस, पीएलआई बूस्टिंग मैन्युफैक्चरिंग इन इंडिया एंड रोल ऑफ एमपी, एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट विषयों पर भी चर्चा होगी। एक-एक घंटे के चार सत्र होंगे। लंच के बाद दोपहर दो से तीन बजे तक एमपी स्टार्टअप इको सिस्टम पर चर्चा की जाएगी। दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का संबोधन होगा और इसी के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन हो जाएगा। शाम तक ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि इस छठी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से मध्यप्रदेश को क्या मिला है।

Tags

Next Story