कर्नाटक में मुख्यमंत्री कौन संशय जारी, सुरजेवाला ने कहा - ज्यादा समय नहीं लेंगे...
बेंगलुरु/वेबडेस्क। कर्नाटक में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर असमंजस बना हुआ है। मुख्यमंत्री चुनने के लिए रविवार देर रात ऑब्जरवर्स ने विधायक दल की बैठक ली। ऑब्जर्वर्स ने विधायकों के साथ वन-टू-वन चर्चा कर उनकी राय जानकर हाईकमान को दिल्ली भेज दी है। अब मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया-राहुल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे।
इसी बीच रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पार्टी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नए मुख्यमंत्री के चुनाव में ज्यादा समय नहीं लेंगे और जल्द ही इसका एलान कर दिया जाएगा।बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सिद्धारमैया आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे।वहीँ डीके शिवकुमार के दिल्ली जाने पर अभी संशय है। उनका आज जन्मदिन है। उन्होंने कहा - "आज मेरा जन्मदिन है। कार्यकर्ता घर पर मिलने आ रहे हैं। पूजा-पाठ भी है। अभी दिल्ली जाने पर कोई फैसला नहीं किया है। हाईकमान पर फैसला छोड़ दिया है। मुझे जो काम सौंपा गया था, वो मैंने पूरा कर दिया है। मुझे नहीं पता जन्मदिन पर हाईकमान मुझे क्या तोहफा देगा। कर्नाटक के लोग पहले ही हमें नंबर्स दे चुके हैं।"