मप्र : 12 सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, गुना और ग्वालियर सीट पर संशय बरकरार

मप्र : 12 सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, गुना और ग्वालियर सीट पर संशय बरकरार
X

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज मध्य प्रदेश की 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के अलावा कांग्रेस ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। खास बात यह है कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की उम्मीदवारी की घोषणा इस सूची में भी नही की गई है। यही नही पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह को भी सतना से टिकिट नही दिया गया है। कांग्रेस ने प्रदेश की जिन 12 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम का ऐलान किया है उनमें सागर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, देवास, उज्जैन, खरगोन, खंडवा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। जबकि गुना, ग्वालियर, राजगढ़, विदिशा, इंदौर, सीट को अब भी होल्ड पर रखा गया है। यह भी दिलचस्प तथ्य है कि कांग्रेस ने जिन आठ सीटों को होल्ड पर रखा है, उनमें लगभग सीटें सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाली हैं। इन सीटों पर उम्मीदवार चयन को लेकर सांसद सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने-अपने समर्थक उम्मीदवार को घोषित कराने के लिए जोर लगा रहे हैं।

कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा जारी सूची में छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, सागर से प्रभु सिंह ठाकुर, दमोह से प्रताप सिंह लोधी, सतना से राजाराम त्रिपाठी, सीधी से अजय सिंह राहुल, जबलपुर से विवेक तंखा, मंडला से कमल मरावी, खण्डवा से अरुण यादव, उज्जैन से बाबूलाल मालवीय, खरगोन से गोविन्द मुजाल्दा, रीवा से सिद्धार्थ तिवारी, देवास से प्रह्लाद टिपानिया को टिकट मिला है। गुना, ग्वालियर, राजगढ़, विदिशा, इंदौर, भिंड मुरैना पर अब भी संशय बरकरार है।

Tags

Next Story